Greater Noida News : सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का डाक्टरों ने काटा एक हाथ
Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हो घायल हो गया। इस घटना में उसका बाया हाथ काटना पड़ा। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना जारचा के प्रभारी अमित खारी ने बताया कि अनीश पुत्र चाहत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एनटीपीसी से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी रसूलपुर के पास एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए गाजियाबाद के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें एम्स में रेफर किया गया। पीड़ित के अनुसार उनका बाया हाथ इलाज के दौरान काट दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
ग्रेटर नोएडा । थाना जारचा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया कि राजू चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद गाजियाबाद के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार 28 जुलाई को उसकी बुआ का लड़का अजीत राणा पुत्र संजीव कुमार व उसका दोस्त सुमित पुत्र सोमवीर बाइक पर सवार होकर जनपद हापुड़ से किसी काम की वजह से दादरी जा रहे थे। वे लोग वीरपुर की झाल के पास पहुंचे एक अज्ञात मारुति ब्रेजा कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उपचार के दौरान अजीत की मृत्यु हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।