Noida News : थाना फेस-दो पुलिस ने बीती रात को एक युवक को गिरफ्तार पर उसके पास से 28 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि उप निरीक्षक प्रीति पवार ने एक सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास से शकील पुत्र हबीब को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 25 वर्ष है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में उप निरीक्षक शिवनंदन सिंह ने आकाश पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 36 पाउच देशी शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह मजदूरी करने वाले लोगों को अवैध रूप से शराब बेचता है।