Noida News : मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में यूपी के सभी कमिश्नरेट में गौतम बुद्ध नगर आया अव्वल

Aug 14, 2024 - 09:04
Noida News : मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में यूपी के सभी कमिश्नरेट में गौतम बुद्ध नगर आया अव्वल
google image

Noida News : उत्तर प्रदेश के सभी कमिश्नरेट  में गौतम बुद्ध नगर को मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में प्रथम स्थान मिला है । अगर सभी जनपदों की  बात की जाए तो  कमिश्नरेट गौतमबुद्घनगर की रैंकिंग पांचवीं है। मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड से शासन स्तर से पुलिस के कामों की समीक्षा की जाती है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को पुराने केस के निस्तारण करने, गैंगस्टर एक्ट के तहत माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करने और विभिन्न प्रकार के सत्यापनों के लिए त्वरित कार्रवाई के कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को अच्छी रैकिंग मिली है। मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड में पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं व इकाइयों का 48 बिन्दुओं पर आंकलन किया जाता है।इन बिंदुओं के क्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को 30 बिन्दुओं पर ए व ए+ रैंकिंग प्राप्त हुई है। पुलिस कमिश्नर  लक्ष्मी सिंह मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड में बेहतरीन काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि कमिश्नरेट पुलिस आम लोगों की सुरक्षा को लेकर बेहतर काम कर रही है। आम जनमानस को और अधिक सुरक्षित करने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है। पुलिस और जनता के बीच अच्छे समन्वय स्थापित करने के लिए कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Noida News :

जिन बिंदुओं को ध्यान में रखकर यह रैंकिंग दी जाती है उनमें प्रमुख रूप से गौवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत हुई कार्रवाई, डॉयल 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, वांछित अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई, आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत हुई कार्रवाई, संगीन अपराधों से जुडे अपराधियों की गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण, आग लगने की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई, नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई, महिलाओं से संबंधित विभिन्न अपराधों में त्वरित कार्रवाई, विभिन्न प्रकार के नागरिक सत्यापनों (चरित्र प्रमाण पत्र, नौकरी सत्यापन, घरेलू सत्यापन, किरायेदार सत्यापन आदि) में की गई कारईवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करने की कार्रवाई, गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई, जनसुनवाई(आईजीआरएस), एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो के तहत हुई कार्रवाई शामिल है।