Noida News : छात्र से 15 लाख की ठगी

Aug 14, 2024 - 09:08
Noida News : छात्र से 15 लाख की ठगी
Symbolic Image
Noida News :  थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 125 में( हाइबाक्स) नाम से चल रही कंपनी के लोगो  ने सेक्टर 44 के निवासी हर्ष कंसल से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। युवक ने हर माह 30 प्रतिशत लाभ होने के झांसा में आकर धनराशि निवेश की थी। अब कंपनी का स्टाफ कार्यालय बंद कर भाग गया। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त, सेक्टर 126 थाना और साइबर सेल पुलिस को शिकायत दी है।
Noida News :
बीकाम की पढ़ाई कर रहे हर्ष कंसल ने बताया कि मार्च माह में नामी यूट्यूबर के प्रोमोशन करने पर कंपनी एप और कंपनी के बारे में पता चला था। सेक्टर 125 स्थित कंपनी कार्यालय जाकर जानकारी की। स्टाफ ने दो माडयूल निवेश व बाक्स खरीदने के बारे में बताया था। निवेश की धनराशि पर प्रतिदिन एक प्रतिशत और महीने में 30 प्रतिशत लाभ होने की जानकारी दी। हर्ष ने पहले 2.5 लाख रुपये निवेश किए और समय पूरा होने पर निर्धारित अवधि में पूरा मुनाफा मिला। हर्ष ने पूरी धनराशि निकालकर तीन बार में पांच-पांच लाख रुपये निवेश किए। पांच अगस्त को 17.50 लाख रुपये का भुगतान होना था। आरोप है कि अब कंपनी और स्टाफ मौके से भागा गया है। शुरुआत में स्टाफ ने वर्क फ्राम होम होना बताया और अब आरोपित फोन भी नहीं उठा रहे हैं। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।