Noida News : नोएडा के एक प्ले स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चे मंगलवार को थाना सेक्टर 49 में पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से लेकर वहां मौजूद लोगों को राखी बांधी तथा पुलिस वालों से खुलकर बात की।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि इसमें किड्जी स्कूल के बच्चों द्वारा अभिभावकों व अध्यापकों के साथ पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई। इस दौरान मैजिक शो आदि दिखाकर बच्चों का मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन का मकसद बच्चों के मन में पुलिस के प्रति अनुकूल भावनाएं उत्पन्न करने व उनके मन में एक सकारात्मक भावना डालना था,जिससे आगे चलकर बच्चों के दिमाग में पुलिस की दोस्ताना छवि बनी रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें राखी के त्योहार व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।