Noida News : हाइड्रा की चपेट में आकर डेड वर्षीय मासूम बच्चे की मौत, मां घायल
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 के पास आज दोपहर हुए एक सड़क हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर बाद एक महिला अनिता त्रिपाठी पत्नी प्रमोद निवासी सी- 165 दान विला सेक्टर 100 अपने दो बच्चे जिनकी उम्र 3 वर्ष और डेढ वर्ष है, उन्हे लेकर सेक्टर 104 के स्टर्लिंग माल के पास सड़क पार कर रही थी, तभी एक अज्ञात हाइड्रा चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में महिला और उसकी गोद मे मौजूद डेढ वर्षीय बच्चे प्रतिष्ठित को चोट आई। उन्होंने बताया कि कि इस घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। जबकि महिला और को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में महिला के पति की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने खूनी हाइड्रा और उसके चालक को पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने काफी प्रयास के बाद जाम खुलवाया।