Noida News : थाना सेक्टर 113 पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूट के दो मोबाइल और 13 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद हुई है। वारदात में इस्तेमाल होने वाली बुलेट मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ पांच मुकदमे नोएडा के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। अन्य जनपदों की पुलिस से भी बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त शैव्या गोयल ने बताया कि शहर में मोबाइल और चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदात पर अंकुश लगाने के लिए सभी सर्किल में एक विशेष टीम बनाई गई है। सेक्टर-113 थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम मंगलवार की शाम को जब एफएनजी रोड पर गश्त कर रही थी तभी बुलेट पर सवार होकर दो युवक उधर से गुजरे। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस टीम ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से भागने लगे। पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ा गया। युवकों ने अपनी पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी नदीम और मेरठ के सरधना निवासी सोहेल बताई। दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि सोहेल और नदीम दोनों ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो आए दिन मोबाइल और चेन लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। नदीम ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने रिहान के साथ मिलकर नौ अगस्त को सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी के पास एक महिला से आईफोन छीना था। वहीं एक अगस्त 2024 को सेक्टर-76 स्थित नॉर्थआई चौराहे के पास ऑटो में बैठी छात्रा से एक आईफोन-15 छीना था। 13 जुलाई 2024 को केंद्रीय विहार सेक्टर-51 से एक व्यक्ति की सोने की चेन छीनी थी। चेन को रिहान ने बेच दिया था। वहीं सोहेल ने पूछताछ के दौरान बताया कि रिहान ने वन प्लस मोबाइल आदित्य सेलिब्रिटी होम्स सेक्टर-76 सोसाइटी के पास ई-रिक्शा से जा रही महिला से नौ अगस्त को छीना था। 11 जुलाई की रात को डीएस फार्म हाउस सेक्टर-73 से एक महिला के आभूषण छीने थे। रिहान की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।