Noida News : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिसबल के साथ अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान

Aug 14, 2024 - 08:50
Noida News : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिसबल के साथ अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान

Noida News : आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस की आला अधिकारी अपने मातहत अधिकारियों के साथ सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। देर रात से आज सुबह तक यहां के विभिन्न मॉल, रेस्टोरेंट मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, गेस्ट हाउस, सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों तथा बॉर्डर पर चेकिंग जारी है।

Noida News : 

 डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने पुलिसबल के साथ अंतरराज्यीय बॉर्डर के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया । संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई व नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया गया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर 24 घंटे कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी मॉल, मेट्रो स्टेशन व आसपास के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।