Greater Noida News : पति से हुए विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या

Feb 7, 2025 - 10:22
Greater Noida News : पति से हुए विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना इकोटेक-प्रथम क्षेत्र के घरबरा गांव में रहने वाली एक 41 वर्षीय महिला ने पति के साथ हुए विवाद के बाद अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र के घरबरा गांव में रहने वाली श्रीमती नरगिस पत्नी साबू ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतका की उम्र 41 वर्ष है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है की मृतका के उसके पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस बात से आक्रोशित होकर उसने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।