Greater Noida News : किशोरी को अगवा करने का आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida News : एक किशोरी को बहला -फुसलाकर अगवा करने वाले आरोपी को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिक बेटी को अशोक कुमार पुत्र भजन लाल बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने लापता किशोरी को सकुशल बरामद किया तथा उसे अगवा करने वाले आरोपी को दनकौर बस स्टैंड के पास से आज गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस किशोरी का डाक्टरी परीक्षण करवा रही है। अगर डाक्टरी परीक्षण में यह बात सामने आती है कि उसने किशोरी के साथ बलात्कार किया है तो इस मामले में पुलिस उचित धारा की बढ़ोतरी करेगी।