Greater Noida News : डूंगरपुर रीलका गांव में किसानों के बिटोला जलकर स्वाहा, गेहूं की फसल बची

Mar 28, 2025 - 15:42
Greater Noida News  : डूंगरपुर रीलका गांव में किसानों के बिटोला जलकर स्वाहा, गेहूं की फसल बची

  Greater Noida News  : ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर रीलका गांव के खेतों समीप रखे किसानों के दर्जनों बिटोला में आज दोपहर को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण खेतों की तरफ भागे। कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी तथा फायर ब्रिगेड की टीम को दी। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त रूप से काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि खेतों तक आग नहीं पहुंच पायी। अन्यथा खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आ सकती थी।


किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। थाना प्रभारी द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए रीलका गांव में भेजा गया। यह आग आज लगभग दोपहर 1 बजे गांव के समीप खेतों के पास रखे दर्जनों बिटोलों में लग गई थी। 

जिसमें अनुज, बद्रीनाथ, महावीरनाथ सहित कई लोगों का बिटोला जलकर स्वाहा हो गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग बुझाने में नाकामयाब रहे। क्योंकि आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी बाद में ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया।  उन्होंने बताया कि यदि समय रहते थाना प्रभारी फायर ब्रिगेड की टीम को नहीं भेजते तो शायद किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आ सकती थी।

 ग्रामीणों ने दनकौर थाना प्रभारी व फायर ब्रिगेड की टीम का आभार व्यक्त किया हैं वहीं आशंका जताई जा रही है कि किसी शख्स ने बीड़ी पीने के बाद बटोलों के पास फेंक दिया होगा। जिससे आग लग गई हो, पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।