Greater Noida News : गैराज में कार वॉश कर रहे 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

Aug 28, 2025 - 12:29
Greater Noida News : गैराज में कार वॉश कर रहे 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत, शव को सड़क पर रखकर  परिजनों ने किया हंगामा
गैराज में कार वॉश कर रहे 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के जैतपुर गांव में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक को आज सुबह को उस समय करंट लग गया जब वह कार वाशिंग सेंटर में कर दो रहा था। इस घटना में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने उसके शव को 130 मीटर रोड  पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा- बुझाकर जाम खुलवाया।

Police Station Surajpur Greater Noida News : थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि हरेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जैतपुर आज सुबह जैतपुर गांव स्थित एक सर्विस सेंटर पर कार वास कर रहा था, तभी उसे बिजली का करंट लग गया। इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित सैकड़ो लोगों ने उनके शव को 130 मीटर रोड  पर रखकर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों  ने जाम कर रहे लोगों को समझा- बूझाकर जाम खुलवाया। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि गैराज के लोगों की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है। उन्होंने मुआवजे की मांग की है।