Greater Noida News : बीटेक की छात्रा ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

Jul 30, 2025 - 23:25
Greater Noida News : बीटेक की छात्रा ने की आत्महत्या,  मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के सिग्मा- 4 में रहने वाली एक बी-टेक की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया है। इस मामले में उसके परिजनों ने थाना बीटा- दो में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Police Station Beta 2 Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के सिग्मा- चार स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली बी-टेक की छात्रा खुशबू (19 वर्ष) ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर 29 जुलाई की देर रात को आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतका जीएनआईओटी कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। 9 जुलाई को वह केसीसी कालेज में एग्जाम दे रही थी। पेपर के बीच में नकल की चिट मिलने पर टीचर द्वारा उसको दूसरी सीट दी गई थी, तभी से वह तनाव में थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर केसीसी कॉलेज के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।