Greater Noida News : जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Greater Noida News : कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा. नितिन मदान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा बताई गई समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
Greater Noida News :
जनपद के पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करने एवं शासन द्वारा सैनिकों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं का पात्र सैनिकों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. नितिन मदान की अध्यक्षता बैठक हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं जैसे भूमि विकास, ग्राम की सड़कों की मरम्मत, जलभराव की समस्या, पुलिस, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, आर्थिक अनुदान, रोजगार, स्वास्थ सेवाओं संबंधी समस्या तथा अन्य समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पूर्व सैनिकों की आज जो समस्या प्राप्त हुई है, उनका निस्तारण समयबद्धता के आधार पर करते हुए रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सैनिकों के हितार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उनका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र सैनिकों तक शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने की कार्रवाई करें, ताकि जनपद का कोई भी पात्र सैनिक योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल(अ.प्रा.), कर्नल कपिल बक्शी, एसीपी क्राइम अमित प्रताप सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी मनीषा आत्री, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, यमुना प्राधिकरण के प्रबंधक कार्तिकेय जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहें।