Noida News : पोल्ड ईवीएम मशीनों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, डीएम ने किया निरीक्षण

May 1, 2024 - 16:15
Noida News : पोल्ड ईवीएम मशीनों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, डीएम ने किया निरीक्षण
पोल्ड ईवीएम मशीनों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, डीएम ने किया निरीक्षण


Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम मशीनों को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच फेस-2 स्थित फूल मंडी में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

Noida News :


  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का 26 अप्रैल 2024 को मतदान संपन्न होने के उपरांत सभी पोल्ड ईवीएम मशीनों को फूल मंडी फेस-2 नोएडा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया हैै। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा फूल मंडी फेस-2 का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी मॉनिटरिंग सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होने चाहिए एवं सीसीटीवी पर विशेष निगरानी रखी जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फूल मंडी में तैनात सुरक्षा बलों से सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए।