Noida News : सरस आजीविका मेले में हुई मोटे अनाज के अवसर व चुनौतियों पर चर्चा

Mar 1, 2024 - 16:30
Noida News : सरस आजीविका मेले में हुई मोटे अनाज के अवसर व चुनौतियों पर चर्चा
सरस आजीविका मेले में हुई मोटे अनाज के अवसर व चुनौतियों पर चर्चा

Noida News : सेक्टर-33ए नोएडा शिल्प हाट में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तथा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान द्वारा समर्थित सरस आजीविका मेले में ओएनडीसी द्वारा वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन व्यवसाय करने के गुर सिखाये गये। इस अवसर पर ओएनडीसी से काजल जोशी, ग्रामीण विकास मंत्रालय से अंकिता व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान से डा. रूचिरा भट्टाचार्य व चिरंजीलाल कटारिया मौजूद रहे ।    

Noida News : 


  गौरतलब है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान द्वारा पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से इन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में भारत में मोटे अनाज के लिए अवसर और चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्राचीन स्वर्ण मिल (इंसिएंट गोल्डन मिल) की सीईओ शुभांगी सिंह ने देशभर के सभी राज्यों के महिला समूहों को मिलेट्स की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के इस दौर में मोटे अनाज की मार्केटिंग में कैसे अवसर और चुनौतिया हैं। हमें किस तरह इन चुनौतियों का सामना करते हुए श्री अन्न यानि मोटे अनाज का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों तक इसकी मजबूत पकड़ बनानी है।

एनआईआरडीपीआर की दिल्ली ब्रांच प्रभारी डॉ. रुचिरा भट्टाचार्य ने बताया कि आज भारत की संस्कृति को दूसरे देश अपना रहे हैं। चाहे योगा की बात हो या फिर मौटे अनाज को अपनाने की बात हो हमारे देश की अपनी अलग पहचान है। मेले में 29 राज्यों के 400 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, जो परंपरा, हस्तकला एवं ग्रामीण संस्कृति तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है। मेले में असम तथा मणिपुर के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आगंतुकों का मनोरंजन किया।