Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टा मार्केट से अज्ञात बदमाशों ने एक पत्रकार का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। उक्त पत्रकार के साथ इसी वर्ष अगस्त माह में मोबाइल फोन लूट की घटना हुई थी। थाना सेक्टर 20 पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि आशुतोष ओझा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 16 ए स्थित न्यूज़- 24 में पत्रकार है। पीड़ित के अनुसार 29 अक्टूबर की शाम के समय वह अपने कार्यालय से निकलकर सेक्टर 19 स्थित पीजी में जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार अट्टा मार्केट में वह कुछ सामान खरीदने के लिए रुक गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनकी जेब से उनका कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित के अनुसार उनके साथ यह घटना दूसरी बार हुई है। उनके अनुसार 10 अगस्त 2024 को भी सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी के पास से अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया था। पीड़ित एक साल में मोबाइल फोन चोरी और लूट की हुई दो घटनाओं से काफी परेशान है। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से अपील किया है कि उनका मोबाइल फोन जल्द से जल्द बरामद किया जाए।