Noida News : विभिन्न जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरी

Nov 5, 2024 - 09:40
Noida News :  विभिन्न जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरी
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है अज्ञात  बदमाशों ने बरोला टी पॉइंट के पास से उसकी बाइक चोरी कर ली है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को अभिषेक कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रिचा ग्लोबल नामक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 24 अक्टूबर को वह बरौला के बाजार मे कुछ सामान खरीदने के लिए  आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बरौला टी पॉइंट के पास खड़ी कर दी। वह सामान खरीदने के लिए चले गए। इसी बीच अज्ञात चोर ने उनकी बाइक चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना फेस -1 के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को भोपाल सिंह पुत्र सीताराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 8 में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल फैक्ट्री के बाहर खड़ी कर दी थी। अज्ञात चोरों ने वहां से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साले के घर रहने आए जीजा की बाइक चोरी
नोएडा (भाषा)। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित हाजीपुर गांव से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविकांत ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 28 सितंबर को वह सेक्टर 104 में रहने वाले अपने साले के पास आए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित  ने अपनी मोटरसाइकिल अपने साले के घर के बाहर खड़ी कर दी। जब सुबह को सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।