Noida News : नामी मिठाई की दुकान में खरीदारी करने गई युवती का मोबाइल फोन चोरी

Nov 5, 2024 - 09:47
Noida News :   नामी मिठाई की दुकान में खरीदारी करने गई युवती का मोबाइल फोन चोरी
Symbolic Image
Noida News : दीपावली के अवसर पर सेक्टर 18 स्थित बीकानेर वाला मिठाई की दुकान पर खरीदारी करने आए एक युवती के पर्स से अज्ञात बदमाशों ने उनका कीमती आईफोन चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि बीती रात को मोनी गुप्ता पुत्री हरिओम गुप्ता निवासी आम्रपाली सफायर सोसायटी सेक्टर 45 ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 30 अक्टूबर को सेक्टर 18 स्थित बीकानेर वाला मिठाई की दुकान पर मिठाई खरीदने के लिए आई थी। पीड़िता के अनुसार वह मिठाई खरीद रही थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके पर्स से उनका कीमती आईफोन चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सब्जी खरीदने गए व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन चोरी
थाना सेक्टर 63 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छीजारसी कॉलोनी स्थित सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदने गए थे, तभी अज्ञात चोरों ने उनका मोबाइल फोन उनकी जेब से चोरी कर लिया है।
 थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि संजीव कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 28 अक्टूबर को छीजारसी गांव स्थित सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदने गए थे। पीड़ित के अनुसार वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी जेब से उनका कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।