Noida News : प्राधिकरण के अधिकारी अपनी हरकतों से आये बाज, नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन: सुखवीर खलीफा

Mar 1, 2024 - 15:14
Noida News : प्राधिकरण के अधिकारी अपनी हरकतों से आये बाज, नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन: सुखवीर खलीफा
सुखवीर खलीफा

Noida News : ग्राम सोरखा में ग्रामीणों की पुस्तानी आबादी को हटाने के लिए पहुंचा  नोएडा प्राधिकरण के दस्ते को किसानों के विरोध के चलते वापस होना पड़ा। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने बताया कि उन्हें ग्राम सोरखा के ग्रामीणों द्वारा फोन कर बताया गया कि प्राधिकरण का दस्ता एक बार फिर बुलडोजर लेकर पुस्तानी आबादी को तोड़ने के लिए पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में किसान ग्राम सोरखा में एकत्र होकर प्राधिकरण की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। जिसके चलते प्राधिकरण के दस्ते को वापस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान परिषद ने 23 फरवरी को अपना धरना स्थगित किया था, इसके तुरंत बाद क्षेत्र में पीले पंजे की दहाड़ सुनाई देने लगी है।

Noida News : 


 जैसे मानो प्राधिकरण अधिकारी ताक लगाए बैठे हो कि कब किसान धरने से हटे और कब हम अपनी उगाही के लिए क्षेत्र में निकले। उन्होंने कहा कि  पिछले 4 दिन से क्षेत्र के लोगों केफोन आ रहे हैं कि हमारी पुस्तानी आबादी को तोड़ने के लिए प्राधिकरण का पीला पंजा आ गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारतीय किसान परिषद ने धरना स्थगित किया है समाप्त नहीं। यदि प्राधिकरण के अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आये तो किसान एक बार फिर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।