Noida News : गौतम बुद्ध नगर लोक सभा सीट पर मतगणना की शुरुआती दौर के दुसरे चरण में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र नागर से 38,820 मतो से आगे चल रहे हैं। दुसरे चरण के मतगणना के बाद डॉक्टर महेश शर्मा को 53202 मत मिले हैं, जबकि डॉ महेंद्र नागर को 14382 , बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी को 11,414 मत मिले हैं। अन्य प्रत्याशी किशोर सिंह को 92, नरेश नौटियाल को 64, नारादेदश्वर को 39 ,भीम प्रकाश को 213, मनीष कुमार द्विवेदी को 103, रन सिंह डुडी को 44, राजीव मिश्रा को 43, कुमारी शालू को 41, पराग कौशिक को 55, महकर सिंह को 50, मोहम्मद मुमताज आलम को 132, शिवम आशुतोष को 122, तथा नोटा पर 580 मत पड़े हैं।
Noida News :
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह आठ बजे से फूल मंडी स्थित मतगणना केंद्र में मतो की गिनती शुरू हुई। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए कुल 14 लाख 35 हजार 720 मत पड़े हैं। जिनमें नोएडा जेवर और दादरी विधानसभा की 3 सीटों पर 9,58,807 मत पड़े हैं। इन तीन विधानसभा सीटों की मतों की गिनती गौतम बुद्ध नगर में हो रही है। उन्होंने बताया कि खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा सीट पर 4,76,913 मत पड़े हैं। जिनकी गिनती बुलंदशहर में हो रही है। उन्होंने बताया कि नोएडा और बुलंदशहर में हो रही पांचो विधानसभा सीटों की गिनती के प्रत्येक चरण की गणना के बाद एक साथ मिलान करके गौतम बुद्ध नगर से रुझान की घोषणा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले डाक मत पत्रों और ईटीबीपीएस मतों की गणना हुई। इसके लिए क्रमश: 10 और 13 टेबल लगाई गई है। उन्होंने बताया कि डाक मत पत्र और ईटीबीपीएस की मतगणना के बाद ईवीएम मशीन की मतगणना शुरू हुई। उन्होंने बताया कि फूल मंडी के तीन हाल में मतगणना हो रही है। जेवर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सबसे पहले पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि नोएडा विधानसभा की मतगणना के लिए 21 टेबल लगाई गई हैं
। यहां पर 747 बूथ है। यहां की मतगणना 36 राउंड के बाद पूरी होगी। उन्होंने बताया कि दादरी विधानसभा के लिए 21 टेबल लगाई गई है। यहां पर 707 बूथ है। यहां की मतगणना 34 राउंड के बाद पूरी होगी। उन्होंने बताया कि जेवर विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाई गई है। यहां पर 398 बूथ है। इसकी मतगणना 29 राउंड के बाद पूरी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खुर्जा विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाई गई है, यहां पर 432 बूथ हैं। इसकी मतगणना 31 राउंड के बाद पूरी होगी। उन्होंने बताया कि सिकंदराबाद विधानसभा सीट के लिए 74 टेबल लगाई गई है, यहां पर 433 बूथ है। यहां की मतगणना 31 राउंड बाद पूरी होगी।