Noida News : विप्रो कंपनी में काम करने वाली महिला के साथ कैंटीन में अश्लील हरकत, विरोध करने पर मारपीट का प्रयास

Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में स्थित कंप्यूटर बनाने वाली नामी कंपनी विप्रो में काम करने वाली एक महिला के साथ कंपनी की कैंटीन में एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसने महिला को पीटने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News ;
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि सेक्टर 127 में स्थित विप्रो कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त को कंपनी में काम करते समय उनकी तबीयत कुछ खराब हो गई। वह कंपनी में स्थित मेडिकल रूम से दवाई लेकर कंपनी की कैंटीन में चाय पीने चली गई। पीड़िता के अनुसार जब वह कैंटीन में बैठी थी, तो एक लड़का उन्हें काफी देर से घूर रहा था। जब उन्होंने उससे घूरने का कारण पूछा तो वह गुस्सा हो गया। जब महिला ने कहा कि क्या आपके घर में बेटी बहन नहीं है तो आरोपी आक्रोशित हो गया, तथा महिला को थप्पड़ मारने के लिए दौड़ा। इसी बीच वहां मौजूद विप्रो कंपनी के स्टाफ के लोग बीच बचाव को आए। महिला ने आरोपी युवक का फोटो अपने मोबाइल में खींच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।