Noida News : अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था महिला उन्नति संस्था की जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा के अध्यक्षता में सन ब्रिज पब्लिक स्कूल सेक्टर-44 में महिलाओं और बच्चों के लिए यथार्थ अस्पताल के सहयोग से निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किए गए। कैंप के दौरान जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने महिलाओं और बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे आने को कहा। चाहे वो शिक्षा हो, खेलकूद हो, महिलाएं किसी से कम नहीं। उनके अंदर बहुत शक्ति है।
Noida News :
इस मौके पर प्रधानाचार्य सनब्रिज पब्लिक स्कूल सुषमा देवी, आदर्श ज्ञान वाटिका रेखा चौहान, सर्वोदय ज्ञान विद्या स्कूल आशा चौहान,समाज के लिए कर रही कौसर किन्नर को अंगवस्त्र व पौधा आदि देकर समानित किया गया इस दौरान सुषमा देवी,पूजा अवाना, नीलम यादव, बंदना झा, मीना गौतम, रामदत्त शर्मा, मंजू देवी, रेखा सिंह, बीना अवाना, ऋतु भारद्वाज, पार्वती बिष्ट, मनोज शर्मा, ज्योति सक्सेना, डॉक्टर राहुल वर्मा, सरंक्षक इंदु गोयल, डॉक्टर वंदना सिंह, जिला प्रभारी सीमा रावत सहित अन्य उपस्थित रहें।