Noida News : युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ 10 बार हमला करने वाला सिरफिरा आशिक पुलिस मुठभेड़ में घायल
Noida News : फेस-वन थाना पुलिस ने एक युवती के ऊपर चाकू से 10 बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले युवक को शुक्रवार की रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के निकट पांच दिन पहले ब्यूटी पार्लर से घर लौटते समय युवती पर हमला किया था।
Police Station Phase 1 Noida News : डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा निवासी पीड़ित ने तीन दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी नोएडा के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। पिछले कुछ समय से उसे दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी तुषार उर्फ चिराग उसे परेशान कर रहा था।
वह उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। बात न मानने पर आए दिन धमकी देता था। चार अगस्त की शाम करीब छह बजे उनकी बेटी ब्यूटी पार्लर से काम समाप्त करके घर लौट रही थी। वह सेक्टर-16 में मेट्रो स्टेशन के निकट पहुंची तो वहां आरोपी ने युवती के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ 10 बार वार किया। वह मरणासन्न अवस्था में जमीन पर गिर पड़ी। युवती का उपचार अभी भी एक अस्पताल में चल रहा है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई थीं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने वारदात में इस्तेमाल चाकू को सेक्टर-14ए के पीछे नाले की पटरी पर झाड़ियों में छिपाकर रखा है, जिसे बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी को लेकर वहां पहुंची तो आरोपी ने झाड़ियों में चाकू के साथ ही छुपाकर रखे हुए तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी चिराग घायल हो गया। आरोपी के पास से एक चाकू, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। वहीं, घायल युवती का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

