Greater Noida News : गांवों में सांसद निधि से हुए विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

Mar 1, 2024 - 15:09
Greater Noida News : गांवों में सांसद निधि से हुए विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
गांवों में सांसद निधि से हुए विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

Greater Noida News :  गौतमबुद्व नगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने सिकन्दराबाद विधानसभा में आयोजित गांव चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान हिरनौटी, वैर, महेपा जागीर, जौली, गोपालपुर, भटपुरा, पिलखनवाली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों व किसान भाईयों से मुलाकात कर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जाना एवं उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान सांसद ने सिकन्द्राबाद के कई गांवों में सांसद निधि से कराये गये विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।

Greater Noida News :


कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता ने सांसद का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा कराये गये तमाम कार्यों से हमारे क्षेत्र का विकास हुआ है। इस पर सांसद ने कहा कि आगे भी इसी तरह से विकास कार्य होते रहेंगे। केन्द्र एवं प्रदेश में जबसे डबल इंजन की सरकार बनी है तब से लगातार विकास कार्यों में उन्नति हुई है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ भी किसानों व आम नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि हम सबका विकास करते हुए विकसित भारत की तरफ आगे बढ़ रहे है आगे भी विकास कार्यों में जो कार्य शेष है उन्हें भी जल्द पूर्ण किया जायेगा।


ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान सांसद ने सिकन्द्राबाद में स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सिकन्द्राबाद सुरेश चंद शर्मा, विधायक सिकन्द्राबाद लक्ष्मी राज सिंह, सुन्दरपाल तेवतिया, अमित शर्मा, सचिन शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, लाल बहादुर, सतीश भाटी, अनिता सैनी, विपिन सैनी, सोनू प्रधान, प्रवीन भाटी, राजेन्द्र भाटी, महकार भाटी, चाहत प्रधान, सचिन कसाना, निर्मल प्रधान, जीत प्रधान, प्रहलाद सिंह, बलबीर भाटी, प्रमोद राज सिंह, वीना भाटी, महाराज भाटी, देवेन्द्र गुर्जर, कुलदीप, सोनू पंडित, युवी पंडित, बलवंत भाटी, सुभाष भाटी, लक्ष्मण सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।