Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक का आरडब्ल्यूए ने किया बहिष्कार, न्यूनतम यूजर चार्जेस के विरोध में नारेबजी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आवासीय संगठनों के साथ बैठक की गई, जिसमें आवासीय सेक्टर-अल्फा वन व टू, बीटा वन व टू, गामा 1 व 2 के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और रामपुर जागीर और नवादा के प्रतिनिधि शामिल हुए।
वहीं प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर इस बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने की। इसमें मैनेजर संध्या सिंह भी शामिल रहीं। बैठक में प्राधिकरण की तरफ से ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही कूड़ा उठाने के लिए न्यूनतम यूजर चार्जेस लगाये जाने की जानकारी दी गई।
इसकी जानकारी मिलते ही आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए। उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने कहा कि जब लीज रेंट और ट्रांसफर चार्ज लिया जा रहा है तब न्यूनतम यूजर चार्जेस क्यों लगाया जा रहा है।