Greater Noida News : वन विभाग ने बरामद किए दो कछुए

Jun 20, 2024 - 10:10
Greater Noida News :  वन विभाग ने बरामद किए दो कछुए
Symbolic image

Greater Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के वन विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन-2 और मथुरापुर गांव से तीन दिन के अंदर दो कछुओं को बरामद किया गया है। इनमें से एक कछुआ जख्मी मिला है। जबकि एक को बाल्टी के अंदर पानी में रखा गया था। बताया जा रहा है कि दोनों कछुए इंडियन फ्लैप-शेल नस्ल के हैं। उनको घर में रखना प्रतिबंधित है। हालांकि वन विभाग का कहना है कि कछुओं की नस्ल की जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Greater Noida News : 

क्षेत्रीय वनाधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को सेक्टर ओमीक्रॉन-2 सेक्टर के मकान नंबर बी-32 में कछुआ होने की शिकायत मिली। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो घर के अंदर एक बाल्टी में कछुआ मिला। पानी गंदा था। पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि रास्ते में मिला था तो बाल्टी में रख दिया। वन विभाग ने कछुए को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि मंंगलवार को मथुरापुर गांव के एक परचून की दुकान के मालिक के घर पर कछुआ मिला है। वन विभाग की टीम वहा पहुंची और कछुआ को अपने कब्जे में ले लिया। शिकायतकर्ता व पशु प्रेमी कावेरी राणा ने बताया कि कछुए के पैर में चोट लगी है। किसी तार से कटने की आशंका है। उनकी टीम कछुआ का इलाज करवा रही है। दोनों कछुआ प्रतिबंधित नस्ल के हैं।