Greater Noida News : हिंडन नदी में मिला 38 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Feb 7, 2025 - 10:24
Greater Noida News : हिंडन नदी में मिला 38 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र के हिंडन नदी में एक 38 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
 थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि हिंडन नदी में कुलेसरा के पास एक अज्ञात शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की उम्र लगभग 38 वर्ष है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।