Noida News : अनियंत्रित कार  पलटी, पांच घायल

Jun 4, 2024 - 10:18
Noida News : अनियंत्रित कार  पलटी, पांच घायल
Google Image
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर-54 पुलिस चौकी के सामने एफ ब्लॉक के पास अनियंत्रित कार के पलटने से उसमें सवार पांच युवक घायल हो गए।  हादसे के समय कार की रफ्तार तेज  थी। मामूली रूप से घायल पांचों कार सवारों को पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। 
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि  दिल्ली के रहने वाले पांच युवक नोएडा में स्थित एक कोचिंग मैं पढ़ने के लिए सोमवार दोपहर को आए थे। वापस जाते समय जैसे ही वे सेक्टर-54 पुलिस चौकी के सामने पहुंचे तो कार चालक कार्तिक का कार से नियंत्रण हट गया और कार  डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई। गनीगत रही कि कार की चपेट में कोई और व्यक्ति नहीं आया। कार में कार्तिक के साथ सिद्धार्थ, गौतम, कनिष्क और क्रिश भी सवार थे। हादसा इतना जोरदार था कि कार की छत जमीन पर आ गई और चारों टायर ऊपर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और कार को सीधा कराया। हादसे में पांचों लोग घायल हो गए।