Noida News : संगठित गिरोह बनाकर घरों में चोरी करने वाले सात बदमाश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
Noida News : एक संगठित गिरोह बनाकर घरों में चोरी करने वाले गैंग के सात लोगों को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बीती रात को उन्होंने मोनू उर्फ मोहसिन, मोहम्मद हाफीज उर्फ बंगाली, रूपेश, नदीम, सत्यम राय, आशीष चौहान, तथा योगेश गुप्ता उर्फ सोनू को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग एक गैंग बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों से चोरी की वारदातें करते हैं।इनके खिलाफ पूर्व में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं, तथा उनके द्वारा अपराध के रास्ते अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।