Noida News : सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के स्काईवॉक का 7 डेडलाइन के बाद भी काम नहीं हुआ पूरा

Aug 28, 2025 - 14:13
Noida News :  सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के स्काईवॉक का 7 डेडलाइन के बाद भी काम नहीं हुआ पूरा
सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के स्काईवॉक का 7 डेडलाइन के बाद भी काम नहीं हुआ पूरा

Noida News :  नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर बनने वाले बहु प्रतीक्षित स्काईवॉक (Sky walk)अभी भी तैयार नहीं हुआ है”। सात डेडलाइन पार होने और नोएडा प्राधिकरण के कई दावों के बाद भी यह जनता को समर्पित नहीं हो पाया है

 

वर्ष 2023 शुरू हुआ स्काईवॉक का निर्माण कार्ये

वर्ष 2023 से शुरू हुआ यह स्काई वॉक बीरबल की खिचड़ी बन गया हैजो तैयार होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जब इसकी शुरुआत हुई थी तो प्राधिकरण के लोगों ने दावा किया था कि यह पांच माह में बन जाएगा।

 

Noida Authority : नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार परियोजना में 85 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद अब विद्युत यांत्रिक और तकनीकी काम शुरू होने पर यह तस्वीर साफ हो गई है। पूरा स्काईवॉक वातानुकूलित रहेगा।

 

बीच में तीन जगहों पर आपातकालीन निकास का विकल्प रखा गया है। यह स्काईवॉक अब तक के बने सभी एफओबी और स्काईवॉक में सबसे ज्यादा हाईटेक होगा।

 

नोएडा प्राधिकरण ने जून-2023 में काम शुरू होने के दौरान दावा किया था कि स्काईवॉक का निर्माण पांच महीने में पूरा हो जाएगा लेकिन अब तक इसकी सात डेडलाइन टल चूकी हैं। स्काईवॉक में सिविल से जुड़े काम करीब 15 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से होने हैं। विद्युत यांत्रिक विभाग से 15 करोड़ 90 लाख रुपये से होने प्रस्तावित हैं।

 

मेट्रो की ब्लू लाइन (Metro Blue Line) के सेक्टर-52 और एक्वा लाइन (Aqua Line) के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के बीच स्काईवॉक पर यात्रियों को पैदल भी चलना होगा। मोड़ और प्रवेश बिंदु के चलते तकनीकी तौर पर बदलाव हुए हैं।

 

अब 430 मीटर के इस स्काईवॉक में 260 मीटर में ही ट्रैवलेटर लगेंगे। यानी लोगों को 170 मीटर पैदल चलना होगा दोनों मेट्रो स्टेशन की दिशा में ट्रैवलेटर अलग-अलग और किनारों पर मिलेंगे। इनके बीच अगर कोई यात्री पैदल निकलना चाहता है तो उसके लिए भी जगह छोड़ी जा रही है। ट्रैवलेटर से उतर कर 170 मीटर पैदल चलना होगा। पहले नोएडा प्राधिकरण ने बताया था कि 430 मीटर ट्रैवलेटर लगेंगे।

 

नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी

 

इस बाबत पूछने पर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि परियोजना की समीक्षा कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही मौके का निरीक्षण भी किया जाएगा।