Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगों के घरों से अज्ञात बदमाशों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी कर लिया। थाना फेस -3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बीती रात को श्रीमती अंबे मिश्रा पति पत्नी राघव मिश्रा निवासी जनता फ्लैट सेक्टर 71 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़कर वहां पर रखे हुए सोने चांदी के लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बीती रात को रामनिवास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छपरौली गांव के रहने वाले नरेश चौहान के मकान में किराए पर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 16 जुलाई की रात को वह अपने घर पर कपड़े धो रहे थे, इसी बीच अज्ञात चोर उनके कमरे में आया तथा उनका मोबाइल फोन और पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 2500 रुपए नगद रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रांजल सिंह पुत्र दुखारन सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छलेरा गांव की गली नंबर '3 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर से लैपटॉप तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।