Noida News : रेलवे के पूर्व जीएम से ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी की रफ्तार

Jul 15, 2024 - 07:54
Noida News : रेलवे के पूर्व जीएम से ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी की रफ्तार

Noida News : नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने रेलवे के पूर्व जीएम को डिजिटल अरेस्ट करके उनसे 52.50 लाख रुपए ठगने के मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी राजस्थान के सिकर से हुई है। आरोपी विदेश जा रहे पार्सल में ड्रग्स होने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे स्काईप कॉल पर बात करते थे ,तथा उन्हें डरा- धमकाकर उनसे रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे। इन बदमाशों ने इस तरह की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।

Noida News : 

 सहायक पुलिस आयुक्त साइबर सेल विवेक रंजन राय ने बताया कि साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर रविवार को किशन, लखन, महेंद्र, संजय शर्मा ,प्रवीण जागिड़ और शंभू दयाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग राजस्थान के रहने वाले हैं। आरोपियों ने नोएडा निवासी रेलवे के पुर्व जीएम प्रमोद कुमार को डिजिटल अरेस्ट करके उनसे 52.50 लाख रुपए की ठगी की थी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी व्हाट्सएप पर स्काइप कॉल कर लोगों से बात करते थे, ये लोग विदेश जा रहे पार्सल में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामान होने का भय दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे ,तथा उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके उनसे अपने फर्जी खातों में रकम ट्रांसफर करवा लेते थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। इन लोगों ने देश के विभिन्न प्रांतो केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रांतो में 100 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ठग क्राइम ब्रांच वह विभिन्न जांच एजेंसियों के अधिकारी बनकर बात करते थे, और पुलिस के सायरन की आवाज पीछे से बजाते थे। इसके बाद क्राइम ब्रांच नारकोटिक्स सेल, सीबीआई आदि के अधिकारी का फर्जी आईडी बना कर मोबाइल पर भेज कर पीड़ित को विश्वास दिलाते थे। उन्होंने बताया की गिरफ्तार बदमाशों में इस गैंग का सरगना किशन है। वह पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट है।