Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने लूटी सोने की चेन

Aug 29, 2024 - 11:04
Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने लूटी सोने की चेन
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News: 

 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 100 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले आलोक चौबे ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते मंगलवार को वह सेक्टर 100 के पास लगने वाले सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली। उन्होंने बताया कि जब बदमाश लूट कर रहे थे तो पीड़ित ने अपनी चेन हाथ से पकड़ ली। आधी चेन टूटकर उनके हाथ में रह गई, तथा आधी चेन बदमाश लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है