Greater Noida News : हथियार बंद बदमाशों ने महिला -पुरुष को बंधक बनाकर की लूटपाट
Greater Noida News : थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर बुधवार की रात को नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने घर में मौजूद महिला-पुरुष को बंधक बनाकर 10 हजार 300 रूपए नगद और अन्य कीमती सामान लूट लिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कुलेसरा गांव में विनित कुमार रहते हैं। बुधवार की रात को विनीत कुमार अपनी पत्नी के साथ सब्जी लेने के लिए बाजार गए थे। घर में उनका किराएदार दीपक कुमार थे। दीपक कुमार एक निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। बुधवार की रात करीब 8 बजे दीपक की एक परिचित महिला किसी काम से घर पर आई। इस दौरान चार बदमाश आए। एक बदमाश घर के बाहर पहरेदारी के लिए खड़ा रहा, जब की तीन अंदर घुस गए। तीनों ने अपने मुंह को कपड़े से छुपा रखा था। लुटेरों ने तमंचे का बल पर दीपक कुमार और उनकी परिचित महिला को एक कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद लुटेरों ने घर को खंघाला लेकिन कुछ नहीं मिला, तो बच्चों की गुल्लक को ही तोड़कर उसमें रखे 300 रूपए निकाल लिए।
Greater Noida News :
उन्होंने बताया कि इसके बाद लुटेरे सब्जी लेने गए विनीत कुमार के कमरे में घुसे तथा उन्होंने उनके घर में रखे करीब 10 हजार रुपए नगद तथा कीमती आभूषण लूट लिया। उन्होंने बताया कि बदमाश लूट करके मौके से भाग गए। कुछ देर बाद जब विनीत सब्जी लेकर अपनी पत्नी के साथ वापस आए तो उन्होंने दीपक की आवाज सुनी और उन्हें कमरे से बाहर निकाला। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से की। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चार बदमाश दिखाई दे रहे हैं। तीन बदमाश लूटपाट करने के लिए अंदर गए हैं जबकि एक बदमाश बाहर खड़ा था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।