Greater Noida News : नोएडा एक्सप्रेसवे पर भयंकर सड़क हादसा, एक की मौत तीन घायल

Aug 29, 2024 - 10:56
Greater Noida News : नोएडा एक्सप्रेसवे पर भयंकर सड़क हादसा, एक की मौत तीन घायल

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह को सेक्टर 150 के पास एक मारुति स्विफ्ट कार और क्रेटा कार में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Greater Noida News : 

 थाना नालेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आज सुबह को स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर जा रहे सुभय कुमार ( 25 वर्ष) ,गोविंद पुत्र रामाश्रय यादव उम्र 45 वर्ष की कार क्रेटा कार सवार रघुनाथ सिंह की कार से नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर 150 के पास टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कारों के परखचेचे उड़ गए। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में सुभय कुमार, गोविंद, रघुनाथ सिंह 56 वर्ष, उनकी पत्नी मधु राठौड़ 54 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।