Greater Noida News : अवैध रूप से शराब बेच रहे दो गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना बादलपुर पुलिस ने बीती रात को एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध शराब बरामद किया है।
Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने आसिफ पुत्र अजमेरी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 33 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेच रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने एक अन्य मामले में इरशाद पुत्र भूरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 32 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी अंबेडकर पार्क के पास से हुई है।