Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से पुलिस ने ऐतिहासिक द्रोणाचार्य मंदिर में चोरी करने के आरोपी को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर चोरी के कई मुकदमे पूर्व में दर्ज है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले बदमाशों ने ऐतिहासिक द्रोणाचार्य मंदिर का दानपात्र चोरी कर लिया था। वे वहां लगे कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस ने जांच में पाया था कि दादुपुर गांव निवासी संदीप उर्फ चैनी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि बीती रात को सूचना मिली कि आरोपी यमुना एक्सप्रेसवे के पास घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने कासना और बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।