Greater Noida News : एक सोसाइटी में फ्लैट बुक करवाने गए रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ बिल्डर के लोगों ने अभद्र व्यवहार की। मारपीट कर धक्का दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को विनोद कुमार यदुवंशी ने थाना बीटा- दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी पत्नी डॉक्टर अनुराधा सिंह के साथ 7 अक्टूबर को दोपहर के समय निम्बस पार्क अपार्टमेंट स्थित सेल्स ऑफिस में गए थे। वहां पर एक व्यक्तियों उनसे मिला। उससे उन्होंने कहा कि हमारी बात अमित से हुई है। हमें फ्लैट बुक करना है। जो व्यक्ति उन्हे मिला, उसने कुछ अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। ये लोग उनको एक कमरे में ले गए, तथा जबरदस्ती उनसे चेक लेने का प्रयास करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। उनकी पत्नी के साथ भी धक्का मुक्की की गई ,और गाली देते हुए ऑफिस से गेट से बाहर धकेल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर सत्ते, बृजेश तथा पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।