Noida News : थाना सेक्टर 113 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी कैब बुक की तथा उसके साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाश उसकी कार, मोबाइल फोन, 5 हजार रुपए,एटीएम लूट ले गए। एटीएम की सहायता से बदमाशों ने उसके खाते से 32 हजार रुपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देवांशु पुत्र कृष्ण ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 73 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 12 अगस्त को तीन व्यक्ति ने उनकी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर 76 से बुक की। यह लोग मुरादनगर जाने के लिए वहां से बैठे। पीड़ित के अनुसार दो लोग उसकी गाड़ी में बैठे। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से उनके पीछे-पीछे जा रहा था। कुछ दूर जाने के बाद कार में बैठे आरोपियों ने कार का हैंडब्रेक लगाकर रोका और उसकी आंखों पर पट्टी बांध दिया, तथा उसकी गाड़ी छीन ली। पीड़ित के अनुसार उसे पिछली सीट पर डाल दिया गया। हथियार दिखाकर धमकी देकर उसके एटीएम व पेटीएम नंबर पूछे गए। मोबाइल फोन के आधार पर बदमाशों ने पेटीएम अकाउंट से 5,000 तथा एटीएम कार्ड की सहायता से 32,000 रू निकाल लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाश उसकी कार, एटीएम, आधार कार्ड आदि लूट ले गए। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसे मुरादनगर के पास छोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पहले पीड़ित ने घटना की शिकायत गाजियाबाद पुलिस से की थी। बाद में गाजियाबाद पुलिस द्वारा नोएडा पुलिस को जांच भेजी गई। बीती रात को पुलिस ने इस मामले में घटना रिपोर्ट दर्ज की है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई है।