Noida News : मादक पदार्थ बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने राहुल पुत्र सियाराम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी सेक्टर 51 के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त था।