Greater Noida News : सड़क हादसे मे डिलीवरी बॉय की मौत

Apr 9, 2025 - 12:37
Greater Noida News : सड़क हादसे मे डिलीवरी बॉय की मौत
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को हुकुम सारस्वत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह विजयनगर के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 8 अप्रैल को रात्रि के समय उनका छोटा भाई योगेंद्र सारस्वत जो की डिलीवरी बॉय का काम करता था, बाइक पर सवार होकर थाना बिसरख क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास स्थित एक सोसाइटी में डिलीवरी देने जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।