Noida News : पुलिस मुठभेड़ में पांच टप्पेबाज गिरफ्तार ,एक के पैर में लगी गोली

Jul 16, 2025 - 09:51
Noida News : पुलिस मुठभेड़ में पांच टप्पेबाज  गिरफ्तार ,एक के पैर में लगी गोली
पुलिस मुठभेड़ में पांच टप्पेबाज गिरफ्तार ,एक के पैर में लगी गोली

Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस में मंगलवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। ये बदमाश नकली नोटों की गड्डी बनाकर उसे असली के रूप में दिखाकर सीधे-साधे लोगों से ठगी करते हैं। इन बदमाशों ने पिछले हफ्ते एक युवक को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र मे अपने जाल में फंसाकर उसका मोबाइल फोन ठग लिया था, तथा उसकी सहायता से पेटीएम अकाउंट से एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिया था। इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। 

Police Station Sector 39 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस नोएडा एक्सप्रेसवे से सेक्टर 37 की तरफ मुड़ने वाले रास्ते पर मंगलवार रात 2 बजे के करीब बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार में सवार कुछ व्यक्ति उन्हें आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। उन्होंने बताया की पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश कार खड़ी करके ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने लगे। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।

Police Station Sector 39 Noida News : उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश विकास पुत्र जयप्रकाश निवासी जनपद भागलपुर बिहार के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके चार साथी मौके से भाग गए। कांबिंग के दौरान पुलिस ने भागे हुए बदमाश रंजन पुत्र लक्ष्मण महतो निवासी जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, मोहम्मद कुर्बान पुत्र बाबू जान निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली, पिंटू उर्फ संजय पुत्र सलमान निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली, अमन पुत्र नन्हे मियां निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक शिफ्ट डिजायर कार जिस पर टैक्सी का नंबर लगा हुआ है, दो रुमाल में बंधे हुए कागज की बनी हुई 500-500 रूपए की नकली गड्डी, पांच मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

DCP Noida Police : डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश विकास के ऊपर पूर्व में धोखाधड़ी चोरी सहित विभिन्न धाराओं में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ये बदमाश सीधे-साधे लोगों को नोटो की नकली गड्डी पकड़ाकर उनसे रकम ठग लेते हैं। डीसीपी ने बताया कि यह बदमाश कागज की नकली गड्डी बनाते हैं, तथा गड्डी के ऊपर और नीचे एक-एक असली नोट लगा देते हैं। गड्डी को ऐसा बनाया जाता है जो की बैंक से निकाली हुई नई गड्डी प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पिछले हफ्ते थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से एक युवक को अपने जाल में फंसाकर उसका मोबाइल फोन ठग लिया था। उसके मोबाइल फोन के पेटीएम अकाउंट से बदमाशों ने 1,10,000 रूपए निकाल लिया था। उन्होंने बताया कि यह लोग खुद को लाचार बताकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। इन्होंने टप्पे बाजी की दर्जनों वारदाते करनी स्वीकार की है।