Greater Noida News : शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल

Jul 16, 2025 - 09:54
Greater Noida News : शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल
शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल

Greater Noida News : थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने मंगलवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है।

Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन पुलिस मंगलवार की देर रात को खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह रुका नहीं, मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उसे घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मोहित उर्फ लंगड़ा पुत्र कल्लू निवासी रामगढ़ी थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, एक मोबाइल फोन, देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में लूटपाट चोरी, अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज हैं। यह घरों में चोरी करने और लूटपाट के लिए कुख्यात है।