Greater Noida News : किसान कोट का प्लाट बेचने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

Jan 23, 2025 - 11:18
Greater Noida News : किसान कोट का प्लाट बेचने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी
Surajpur Police Station Greater Noida
Greater Noida News :  थाना सूरजपुर में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने किसान कोटे का प्लाट बेचने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि  निशा यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कानपुर जनपद की रहने वाली है। पीड़िता के अनुसार उन्हें एक आवासीय प्लाट की जरूरत थी। इसी बीच अमित चंद्र पुत्र रंबल निवासी ग्राम खोदना कला उनसे मिले, तथा उन्होंने बताया कि उनके जमीन अधिग्रहण की एवज में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा उन्हें एक प्लाट आवंटित किया गया है। जिसका क्षेत्रफल 290 वर्ग मीटर है। पीड़ित के अनुसार दोनों पक्षों में प्लाट खरीदने के लिए 20 लाख 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़ित के अनुसार उन्होंने सौदा के अनुसार 18 लाख रुपया आरोपी को दे दिया, तथा इस बाबत एक इकरार नामा सब रजिस्ट्रार दादरी में वर्ष 2019 के मार्च माह में पंजीकृत हुआ।
Greater Noida News :
 उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि बार-बार कहने के बावजूद भी अमित चंद्र ने उनके नाम प्लांट ट्रांसफर नहीं किया। इसी बीच अमीचंद की मौत हो गई। पीड़िता के अनुसार उनके वारिस दिनेश कुमार, वेदपाल, शकुंतला देवी और श्रीमती धर्मावती आदि ने इस जमीन को धोखाधड़ी करके किसी और को बेच दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बाबत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने भू- माफिया किस्म के लोगों के साथ-साज करके प्राथिया को कोई पत्र दिए बिना तथा बिना उसके पक्ष को सुने उत्यकोच से वशीभूत होकर उक्त प्लाट को श्रीमती रेखा गुप्ता के नाम ट्रांसफर कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करके उसके साथ छल कपट कर धोखाधड़ी की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।