Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में स्थित एक मॉल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग ने वहां से दो लोग गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात को आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह अपनी टीम के साथ गस्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि थाना बीटा-दो क्षेत्र के अल्फा- दो में स्थित आइथम गैलरिया मॉल में अवैध रूप से शराब बेची व पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना बीटा- दो पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से कुंदन ठाकुर पुत्र अर्जुन ठाकुर और राकेश राम पुत्र स्वर्गीय ठोड़े राम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग पैसे कमाने की लालच में शराब खरीद कर लाते हैं, तथा मॉल में आने वाले लोगों को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ थाना बीटा- दो में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर मदिरा बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर मदिरा बेच रहे एक सेल्समैन को जिला आबकारी विभाग ने पड़कर पुलिस के हवाले किया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात को आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि एच्छर स्थित देसी मदिरा की दुकान पर प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि सुचना के आधार पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। टेस्ट परचेज के दौरान पाया गया कि विक्रेता 5 रूपए ज्यादा लेकर शराब का पव्वा बेच रहा है। उन्होंने बताया कि दुकान पर मौजूद विक्रेता राजू सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को पकड़ कर थाना बीटा- दो पुलिस के हवाले किया गया है। इसके खिलाफ थाना बीटा- दो में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।