Greater Noida News : थाना बादलपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे के साथ दो लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को अजय पाल पुत्र भुले राम निवासी ग्राम सादोपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है उनका बेटा सुरेंद्र उर्फ सोनू 10 अगस्त को 4 बजे के करीब नागेंद्र प्रधान के पुराने मकान पर प्रधान जी से मिलने के लिए गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो वह अपने बेटे को देखने के लिए प्रधान के घर की तरफ गए। पीड़ित के अनुसार उन्होंने देखा कि उनके बेटे सोनू को प्रमोद पुत्र ज्ञानी, तुषार पुत्र प्रमोद व शनि पुत्र विजय आदि ने पड़कर रखा है, तथा उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर रहे हैं। उन्होंने जोर से आवाज लगाई तो उनके कुछ साथी वहां पर आए। उन्हें देखकर आरोपी उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। घायल सोनू को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।