Greater Noida News : थाना बिसरख में एक महिला मीडिया कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति से उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से मुलाकात हुई। उनका आरोप है कि अब वह उसे परेशान कर रहा है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को आंचल वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से मनीष रावत नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय बाद जब वर्मा का व्यवहार ठीक नहीं लगा तो उसने उससे संपर्क तोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है उसके बाद मनीष वर्मा उसका पीछा करने लगा जिसकी वजह से मीडिया कर्मी मानसिक तौर पर काफी रूप से परेशान है। पीड़िता ने इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 78(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।