Greater Noida News : पतंग के मांझे में फंसा दूध की डेयरी का संचालक, गर्दन और हाथ पर हुआ गहरा घाव

Aug 18, 2025 - 23:45
Greater Noida News : पतंग के मांझे में फंसा दूध की डेयरी का संचालक, गर्दन और हाथ पर हुआ गहरा घाव
पतंग के मांझे में फंसा दूध की डेयरी का संचालक, गर्दन और हाथ पर हुआ गहरा घाव

Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में रहने वाले एक डेयरी संचालक की गर्दन जीटी रोड पर पतंग के मांझे से फंस गई। इस घटना में उसकी गर्दन और हाथ बुरी तरह से कट गया। उसकी गर्दन में 25 टांके लगे हैं।

Police Station Badalpur Greater Noida News : अच्छेजा गांव निवासी जितेंद्र नागर दादरी में दूध की डेरी चलाते हैं। वह भाजपा नेता हातम सिंह के भतीजे हैं। वह स्कूटी पर सवार होकर गांव जा रहे थे। जीटी रोड पर बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव धूम मानिकपुर के पास पतंग के मांझे की चपेट में आ गए। इस घटना में उनके गले और हाथ में गंभीर घाव हुआ। उनके गले में 25 टांके लगे हैं, जबकि हाथ में कई जगह टांके लगे हैं। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे।