Greater Noida News : थाना बादलपुर में राजस्व लेखपाल तहसील दादरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार लोगों ने ग्राम धूम मानिकपुर के चकमार्ग को जेसीबी मशीन से खोदकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि तहसील दादरी में कार्यरत लेखपाल दर्शन कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि देबू ,राहुल रावल, आकाश और विक्की नामक चार लोगों ने ग्राम धूम मानिकपुर में चक मार्ग को जेसीबी मशीन से खुर्द बुर्द कर दिया है। इससे राजस्व की हानि हुई है ,तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार ग्राम धूम मानिकपुर की जमीन खसरा संख्या 1060 रकबा 0.0660 हेक्टेयर चक मार्ग व खसरा संख्या 1061- 0.0260 हेक्टर नाली की भूमि है। इस पर 19 दिसंबर अक्टूबर 2024 को राजस्व टीम द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में सर्वे किया गया। यहां पर कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया। वहां पर चक मार्ग सुचारू रूप से चल रहा था। दिनांक 3 जनवरी वर्ष 2025 को पवन रावल आदि द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की गई की कुछ लोगों द्वारा ग्राम के चकमार्ग को जेसीबी मशीन से खुर्द-बुर्द किया गया है। शिकायत के आधार पर तहसीलदार दादरी की अध्यक्षता में स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त चक मार्ग को जेसीबी मशीन से खुर्द बुर्द कर शासकीय भूमि को क्षति पहुंचाई गई है। मौके पर उपस्थित शिकायतकर्ता पवन रावल आदि ने बताया कि उक्त चक मार्ग को जेसीबी मशीन से खुर्द बुर्द करने में चारों आरोपियों का हाथ है। उन्होंने बताया कि शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।